India will take on host England Team in Series Decider Match at Leeds. Both Teams have won each in two games. Third match will decide the fate of England's Number One ranking. If Host team lose tomorrow, they will be dethroned from number One ranking. India lost their last ODI match at Lord's. So, The pressure will be on both teams. India have won last T20 Series against England before this ODI series. So, It will be interesting to see which team win this Crucial match.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच कल लीड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर चल रही है. लिहाजा, कल का मैच निर्णायक होने वाला है. वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने ट्रेंट ब्रिज में जीता था. जबकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराया. इससे पहले टी20 सीरीज में भी कुछ ऐसी ही परिस्थति देखने को मिली थी. जब भारत ने मैनचेस्टर में खेले गये पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी थी. इसके बाद कार्डिफ में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को पांच विकेट से हराया. और आखिरी निर्णायक मैच भारत ने जीता था. इसलिए, एक बार फिर टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर होगी. जबकि मेजबान इंग्लिश टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. क्योंकि लीड्स में हारे तो रैंकिंग के साथ इंग्लैंड सीरीज भी गंवा बैठेगा.